
Pithoragarh: पिथौरागढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि आपको हैरान कर देगा। जी हां यहां एक डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड से मरीज को लौटा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल बीडी पांडे अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि वीडियो के मुताबिक माता-पिता अपने 4 साल के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए माता-पिता बच्चे को लेकर इमरजेंसी में चले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने माता-पिता को यह कहकर लौटा दिया कि अभी ओपीडी का समय नहीं है। ओपीडी में जाकर डॉक्टर को दिखाओ। इसके बाद ओपीडी में मरीज की संख्या ज्यादा थी, बच्चे की मां हो पर्चा बनाने के लाइन में लग गई। लेकिन इस बच्चे ने दम तोड़ दिया।
वहीं घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते कब तक लोग अपनी जान कब आते रहेंगे।