
Uttarkhashi: खबर उत्तरकाशी से है, जहां गत डेढ़ वर्षों से अधिक समय से मनरेगा में इस्तेमाल निर्माण सामग्री खरीद का भुगतान नहीं होने पर प्रधानों में आक्रोश फैला हुआ है। इसके चलते उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर निर्माण सामग्री के लिए लंबित भुगतान सहित 5 सुत्रीय मांगों को लेकर डीएम ज्ञापन को ज्ञापन सौंपा।
वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा की अगर शीघ्र ही मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो वह सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।
आपको बता दे इस दौरान जिला प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष प्रताप रावत ने कहा की मनरेगा का 40% अंश निर्माण सामग्री के लिए रखा गया है। मजदूरी का 60 प्रतिशत अंश तो बराबर आ रहा है।
लेकिन निर्माण सामग्री पर खर्च का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसके चलते सभी प्रधानों में रोष है और उन्होंने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।