
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में लगातार सियासी घमासान भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ विपक्षियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। तो दूसरी ओर लगातार वोटरों को लुभाने में भी राजनैतिक पार्टियां जुटी है। इसी के चलते विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन थराली से भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुलसारी समेत थराली के बाजार क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होनें टम्टा के समर्थन में वोट देने की जनता से अपील भी की और साथ ही पांच सालों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा।
जमकर उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां
बताया जा रहा है कि डोर टू डोर प्रचार के दौरान कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी। जी हां सीएम धामी के डोर टू डोर प्रचार के दौरान अत्यधिक भीड़ जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी। वही कोविड के नाम पर चालान करने वाली पुलिस भी महज मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा ही संभालते नजर आयी। जिस पर कांग्रेस के प्रत्याशी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने सवाल उठाए और भाजपा पर सत्ता की आड़ में निर्वाचन आयोग के आदेशों को ठेंगा दिखाने का आरोप भी लगाया और कहा कि बीजेपी ने हमेशा से ही कानून के खिलाफ काम किया है और ये आगे भी जारी रहेगा।