News Articleदिल्ली

eAwas Web-portal: ‘सीएपीएफ ई-आवास’ वेब-पोर्टल लॉन्च, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही यह बात

Listen to this article

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में ‘सीएपीएफ ई-आवास’ वेब-पोर्टल लॉन्च किया। “CAPF eAwas” वेब पोर्टल के शुभारंभ के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हमारे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के जवानों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हमारे मजबूत और जरूरी स्तम्भ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से गृह मंत्रालय ने जवानों के आवास संतुष्टि अनुपात को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की। इसी के तहत 2014 तक का आवास संतुष्टि अनुपात जो 33-34% था, उसे बढ़ाकर 48% तक पहुचांने का काम हमने कर लिया है।

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों में 2024 के अंत तक आवासीय संतुष्टि अनुपात करीब 74 प्रतिशत पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सीएपीएफ के बलों में आवासीय संतुष्टि में 13 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने में सफल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा है कि चौबीसों घंटे देश की सीमाओं की रक्षा करने और अन्य आंतरिक सुरक्षा सेवाएं देने वाले जवानों के परिवारों की देखभाल करना निर्वाचित सरकार की जिम्मेदारी है।

शाह ने कहा कि नए पोर्टल की मदद से सीएपीएफ कर्मी केवल अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के बजाय अन्य बलों के पास उपलब्ध घर भी ढूंढ सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि कई स्थानों पर घर खाली हैं और इस नई सुविधा से हम कर्मियों के आवासीय संतुष्टि अनुपात में 13 प्रतिशत तक की वृद्धि देखेंगे।

शाह ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने पिछले आठ साल में लगभग 31,000 मकानों का निर्माण किया है, लगभग 17,000 मकान निर्माणाधीन हैं जबकि अन्य 15,000 मकान का निर्माण प्रस्तावित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो