
Dehradun: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों में उथल-पुथल का महल भी देखने को मिल रहा है। जहां कार्यकर्ताओं की वापसी हो रही है। तो दूसरी ओर लगाकर पार्टियों को झटका भी लग रहा है। इसी कड़ी में एक तरफ प्रियंका मौर्य के तौर पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को झटके लगे हैं। तो पुरोला में कांग्रेस को झटका लग रहा है। जहां से एक निर्दलीय नेता रहे दुर्गेश्वर लाल अब भाजपा का दामन थाम सकते है। बताया जा रहा है कि हरक सिंह का कांग्रेस अब में लौटना हो सकता है। लेकिन अभी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई।
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत को विधानसभा चुनाव में टिकट देने के लिए भी पार्टी में सकारात्मक फैसला हो जाने की भी खबरें आ रही है। इससे पहले तीन दिनों से ज़्यादा समय से हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी खुले तौर पर माफी मांग चुके थे, जिसके बाद हरीश रावत ने भी उन्हें माफ कर देने के संकेत दिए थे।