EXAM: एपीओ मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, इस एग्जाम की Answer Key भी देख सकते हैं अब एक क्लिक पर

Dehradun: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इसके अलावा राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक, सहायक अभियोजन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 21 नवंबर को हुई थी।
28 जनवरी को परिणाम जारी कया गया। इसके साथ ही अनर्ह उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिनसे 25 मई तक प्रत्यावेदन मांगा गया था। अब सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन आठ व नौ जून को परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में होगा। इसके लिए मंगलवार से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
दूसरी ओर, आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा (इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम) के सभी 11 पेपर की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस पर उम्मीदवार 25 मई से 31 मई के बीच अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।