
Entertainment: बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। शहनाज ने सलमान खान के रियलिटी शो में अपने चुलबुले अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान करने के बाद शहनाज एक बार फिर से प्रोजेक्ट साइन कर रही है। ऐसे में अपने काम में काफी व्यस्त नजर आती है। लेकिन अब उनके फैंस शहनाज का रवैया देखकर परेशान हो गए हैं।
जानें मामला
दरअसल, शहनाज का एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह से कॉल करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि पैपराजी ने शहनाज गिल को घमंडी कहा बताया जा रहा है। यह वीडियो तब का है, जब शहनाज अपनी वैनिटी वैन की तरफ लौट रही थी, उस दौरान पैपराजी ने उन्हें पोज के लिए कहा, जिसपर शहनाज ने कहा कि बाद में करेंगे अभी वह काम कर रही है।
बता दें कि, शहनाज गिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके चाहने वाले सहित कई लोग उनको ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका भी यह कहना है कि शहनाज घमंडी हो गई है।