
Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अब धीरे-धीरे फिर से लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23 मरीज स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोविड के 111 एक्टिव केस हैं।
जानें किस जिले में है कितने केस आपको बता दें कि देहरादून में 15। अल्मोड़ा और नैनीताल में एक-एक मामला सामने आया। कोविड के 111 एक्टिव मामलों में सर्वाधिक 77 केस देहरादून में हैं। शनिवार को 23 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत दी।
वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपने स्तर से भी इस वायरस से बचाव करें ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण की दर को फैलने से रोका जा सके।