
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन आलम यह है कि लोग कोविड के प्रोटोकॉल का जरा भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।
जी हां बाजारों में न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग है और न कोई मास्क पहन रहा है। कोरोना सैंपलों की जांच के साथ ही संक्रमितों की ट्रेकिंग भी बहुत कम हो रही है। राज्य में संक्रमण की दर अभी 15 प्रतिशत के करीब चल रही है।
आपको बता दें कि देहरादून फिर कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन रहा है। पिछले एक महीने से राजधानी में संक्रमितों की संख्या में इजाफे का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। राजधानी में पिछले कई दिनों से हर दिन सौ से अधिक मरीज मिल रहे हैं और जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया है।