
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आए दिन लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में भी आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 1200 नए लोगों में कोरोना के संक्रमित की पुष्टि हुई है। जबकि दस मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। फिलहाल राज्य में 30790 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानें किस जिले में आए कितने केस…
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून में 368 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 160, नैनीताल में 210, पौड़ी में 34, ऊधमसिंह नगर में 211, अल्मोड़ा में 25, रुद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 45, बागेश्वर में 17, चंपावत में 67, पिथौरागढ़ में 07, चमोली में 11 और टिहरी जिले में 10 संक्रमित मिले हैं।
वहीं दूसरी ओर इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपने स्तर से भी इस जानलेवा वायरस से बचने का प्रयास करें। ताकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दर को फैलने से रोका जा सके।