देहरादूनसामाजिक

बारिश के बजाए आसमान से टपक रही है आग, लोगों का हाल बेहाल

Listen to this article

Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलता जा रहा है। जी हां आलम कुछ यह है कि बरसात के बजाय आसमान से आग टपक रही है। इसके चलते लोगों को खासा परेशानी हो रही ह

राजधानी देहरादून में बुधवार को एक बार फिर पारा 38 पार पहुंचने से गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया। घरों में पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पाए तो वहीं बाहर धूप और गर्म हवा ने परेशान किया। मौसम विज्ञानियों के मुुताबिक राजधानी बुधवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रही।

वहीं, अमूमन ज्यादा गर्मी झेलने का आदी नहीं होने से दूनवासियों को मौजूदा गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.78 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस साल का अब तक का दूसरा अधिकतम तापमान है।

15 मई को 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। सूरज के तेवर और गर्म हवा झोंकों ने लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया। बुधवार को राजधानी की सड़कों पर दिनभर आवाजाही भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो