News Articleउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दुष्प्रचार के गर्भ से पैदा हुई उत्‍तराखंड की धामी सरकार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

Listen to this article

Dehradun:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर जमकर दुष्प्रचार किया। इसी दुष्प्रचार के गर्भ से धामी सरकार का जन्म हुआ है। मगर, इस सरकार को जनता के दुख-दर्द से कोई लेनादेना नहीं है। सरकार सिर्फ झूठ और दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को डोईवाला पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिष्ट के निवास पर पहुंचकर उनको शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने प्रेमनगर बाजार स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में शिरकत की।

जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जनकल्याण, देश का विकास, देश की अर्थव्यवस्था के लिए कार्य होता था। परंतु अब सिर्फ झूठ को माध्यम बनाकर भाजपा सरकार चला रही है। कार्यक्रम में विधायक अनुपमा रावत, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, अब्दुल रज्जाक, ईश्वर चंद पाल, फूल सिंह लोधी, मनीष धीमान, गौरव मल्होत्रा, करतार सिंह नेगी,गुरदीप सिंह, ताजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

इनाम राशि बढ़ाकर की पांच लाख

मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबंधित बयान वाले अखबार की प्रति लाने वाले व्यक्ति को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व में तय धनराशि दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख देने की भी बात कही। उन्होंने कहा भाजपा ने इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया लेकिन तथ्य मांगने पर कोई भी सामने नहीं आ रहा है।

डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत से हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लडऩे की मांग की। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हरीश रावत की बजाए कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करें। यदि कांग्रेस मजबूत होगी तो हरिद्वार समेत अन्य लोकसभा में भी कांग्रेस की जीत होगी।

चंपावत चुनाव में सत्ता का हो रहा दुरुपयोग

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में सत्ता का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। परंतु कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में जन समर्थन है और कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उपचुनाव को लड़ रही है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो