उत्तर प्रदेशराजनीति
पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे जौनपुर

जौनपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बरसठी के खुआवां गांव में सपा नेता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीओ मड़ियाहूं अशोक सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जमालापुर होते हुए निजी कार से एक बजे खुआवां गांव में हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि में शामिल होंगे।
वहीं, एक घंटे तक वह कार्यक्रम में जगनंदन यादव के स्वजन से मुलाकात करेंगे। दो बजे वापस कार से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यकर्ताओं ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है