
Japan: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त हुआ जब वह नारा शहर में भाषण दे रहे थे। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि, इस बारे में जापान की सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने एस संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी हैं। आबे को पीछे से गोली मारी गई। जापानी मीडिया के मुताबिक उनके शरीर में हरकत नहीं देखी जा रही है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है