
Dehradun: सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के साथ विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उच्च स्तरीय जांच के लिए रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दरबार में पहुंचे।
इस दौरान गोदियाल ने सीएम को ज्ञापन सौंपा और अपने ओर सहकारिता मंत्री पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। वहीं, कहा कि यदि जांच न की गईतो एक हफ्ते बाद वो सीएम आवास के बाहर धरना शुरू कर देंगे।
आपको बता दें कि गोदियाल आज सुबह सुबह साढ़े नौ बजे ही सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम को कहा कि श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के एक वर्तमान सदस्य ने वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के मध्य मेरी अध्यक्षता वाली मन्दिर समिति पर विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।