Nainital :कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी और कॉर्बेट फॉल पर्यटकों के लिए 30 जून को बंद हो गए। मानसून सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
कॉर्बेट का ढिकाला जोन 15 जून को बंद हो चुका है। कॉर्बेट निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को बिजरानी जोन भी बंद कर दिया गया है। रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी जोन और कॉर्बेट फॉल भी बंद कर दिया गया है। जैव विविधता के चलते सीतावनी जोन पर्यटकों की पहली पसंद है। अब सीतावनी और बिजरानी जोन अक्तूबर में पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे।
गर्जिया जोन में होती रहेगी सफारी
कॉर्बेट निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि पिछले साल मानसून सीजन में आमडंडा से गर्जिया जोन के लिए गेट संचालित किया गया था। इस वर्ष भी गर्जिया जोन में सफारी होती रहेगी। इस तरह अब कॉर्बेट के ढेला, झिरना और गर्जिया जोन में जंगल सफारी होगी लेकिन बारिश के दौरान सफारी बंद की जाएगी।