
नैनीताल: शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की पूर्व महिला उपाध्यक्ष और सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की नैनीताल शाखा अध्यक्ष गौरा देवी (70) का आकस्मिक निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार वह हाईकोर्ट की तरफ जा रही थी कि अचानक तबियत खराब हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से कपकोट बागेश्वर निवासी गौरा देवी नैनीताल के चार्टन लॉज में रहती थी। वह आजीवन अविवाहित रहीं। शुक्रवार को वह हाईकोर्ट को जा रही थी कि नैनीताल क्लब के पास अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गौरा देवी को मृत घोषित कर दिया। गौरा जीजीआईसी भवाली की प्रधानाचार्य और बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी भी रही। सेवानिवृत्त होने के बाद उसने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। उनके अचानक हुए निधन से परिजनों में शोक की लहर है।