
Dehradun: भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूकेएसएसएससी की जो परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए होनी है, उनको लेकर पुष्कर सिंह धामी का बयान आखिरकार सामने आ गया है, सीएम ने साफ किया है कि 1 सप्ताह के भीतर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी।
आपको बता दें कि, यूकेएसएसएससी ग्रैजुएट लेवल की परीक्षा का पेपर लीक होने के साथ ही यूकेएसएसएससी से जुड़ी अन्य परीक्षाओं में जो धांधली हुई है, उस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बीते कैबिनेट बैठक में यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाएं रद्द कर दी थी। साथ ही फैसला लिया था कि यू के एस एस एस सी की रद्द हुई परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाएंगी।
इसी के चलते उत्तराखंड सरकार ने आज परीक्षाओं की तारीखों को लेकर फैसला लिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया 1 सप्ताह के भीतर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर परीक्षाएं होंगी। ऐसे में युवा जो लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनके लिए अच्छा मौका है।