देहरादूनप्रशासनिक

यात्रियों के लिए Good News, अब यूं कर सकेंगे यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर

Listen to this article

Dehradun: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां क्योंकि अब यात्री ट्रेनों में भी अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकेंगे। आपको बता दें कि अब आईआरसीटीसी लजीज, स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराएगा। यात्री ट्रेनों में सफर के दौरान ही आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐन फूड ऑन ट्रैक से लजीज खाने की बुकिंग कर सकेंगे।

वहीं, आईआरसीटीसी यात्रियों को ट्रेन में सीट पर भोजन मुहैया कराएगा। पहले चरण में यह सुविधा नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगी, जबकि अगले चरण में देहरादून, लखनऊ, कोलकाता, पटना जैसे स्टेशनों पर सुविधा मिलेगी।

वहीं, आईआरसीटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा का कहना है कि आईआरसीटीसी के मोबाइल एप से भोजन बुक करके डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसम, पनीर डिमसम, वोक टॉस नूडल्स, दाल मखनी जैसे खाने-पीने की चीजें मंगाई जा सकेंगी। यात्री यात्रा समय से कम से कम दो घंटे पहले 1323 पर फोन कर अगले स्टेशन पर भोजन मंगा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो