
Delhi: कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। जी हां उनके चाहने वाले कपिल शर्मा को एक बार फिर से जल्द ही टीवी पर अपने शो के साथ नजर आ सकते हैं ( most popular kapil sharma show) लेकिन इस बार शो से एक और खबर सामने आयी है, जो कि फैंस को निराश कर सकती है।
ये नहीं होंगे शो का हिस्सा
दरअसल अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिओ शेयर कर इस खबर की जानकारी साझा की, इसके साथ उन्होंने प्रोमो शुट की एक झलक भी दिखाई है। इस वीडिओ को देखते ही फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है ,और अपने फेब्रेट शो का सभी को बेसब्री से इन्तजार है।
अर्चना द्वारा शेयर किये गए वीडिओ को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहें हैं, की इस शो मे एक कॉमेडियन नजर नहीं आएगा। कहा जा रहा है कि इस शो का मेन किरदार कृष्णा अभिषेक नए सीजन में नजर नहीं आएगा. शो में कृष्णा कई किरदारों में नजर आते थे. कभी वह सपना बन जाते थे तो कभी धर्मेंद्र जी हां कृष्णा अभिषेक ने शो छोड़ने का फैसला लिया है.