
Dehradun: उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घंटों तक लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल, विश्व खाद्य कार्यक्रम ने अन्नपूर्ति योजना के तहत उत्तराखंड के लिए सात अनाज एटीएम मंजूर कर दिए हैं। जबकि इससे पहले राज्य के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केवल एक ही एटीएम दिया गया था।
आपको बता दें विश्व खाद्य कार्यक्रम के भारत के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर एरिक केनेफिक की ओर से अनाज एटीएम की स्वीकृति पत्र राज्य सरकार को मिल गया है।
वहीं, संपर्क करने पर खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने इसकी पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी जिलों के डीएसओ को अनाज एटीम लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।