Uncategorized

Gujrat: 800 करोड़ की मनी लॉड्रिग केस में पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार, पत्नी और बेटे पर रिपोर्ट दर्ज

Listen to this article

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को दूधसागर की अध्यक्षता के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके निजी सीए शैलेश पारिख को भी हिरासत में लिया गया है। दूधसागर डेयरी में हुए वित्तीय घोटाले को लेकर दोनों के खिलाफ मेहसाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब जल्द ही पुलिस  विपुल चौधरी और उनके पीए को एसीबी को सौंपेंगी।

बता दें कि विपुल चौधरी दूधसागर डेयरी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान वित्तीय लेनदेन में अनियमितताओं पाई गई। एंटी करप्शन ब्यूरे ने उनके खिलाफ 300 करोड़ के गबन के मामले में दूधसागर डेयरी की जांच की गई। जांच के दौरान 300 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ी सामने आई।

विपुल के बेटे और पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज
विपुल चौधरी को मेहसाणा एसीबी ने 800 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उनके सीए शैलेश पारिख को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। विपुल की पत्नी और उनके बेटे पर भी आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो