News Articleउत्तराखंडनैनीतालफीचर्ड
चौबीस घंटे में हल्द्वानी में सबसे अधिक हुई 44 एमएम बारिश

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में हल्द्वानी में 44 मिमी, नैनीताल में 20, कोश्याकुटौली में पांच, रामनगर में 2.4, कालाढूंगी में तीन और मुक्तेश्वर में एक मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। धारी और बेतालघाट में बारिश नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर-बेलबसानी और भुजियाघाट-सूर्यागांव दोनों ग्रामीण मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मौके पर तैनात है। बुधवार तक दोनों मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।