News Articleउत्तराखंडनैनीतालफीचर्ड

आधा घंटे झमाझम बरसे मेघ, सड़कों की पोल खुली

Listen to this article

Nainital : हल्द्वानी में मंगलवार सुबह आधा घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस बीच नालियां चोक होने के कारण कई सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं। बारिश के बावजूद दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग ने एक जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए नदी, नालों की तरफ नहीं निकलने की अपील की है।

हल्द्वानी और काठगोदाम में मंगलवार सुबह जमकर बारिश हुई। इस दौरान नैनीताल मार्ग, कालाढूंगी मार्ग पर पानी भरने से वाहनों के आवागमन और पैदल चलने वालों के लिए दिक्कत रही। दोपहर तक इन मार्गों पर पानी जमा रहा। दिन में मौसम खुला तो कुछ देर धूप भी रही जिससे उमस महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन में मानसून सक्रिय हो जाएगा। फिलहाल मौसम विभाग ने एक जुलाई तक नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ों पर जाने में सतर्कता बरतने, नदी, नालों की तरफ जाने से परहेज करने व किसानों से फसल, सब्जियों को काटकर सुरक्षित रख लेने को कहा है। खासकर भूस्खलन वाले मार्गों पर विशेष सतर्क रहने के लिए कहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.1, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो