
Haridwar: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। इसके चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल रही है। जी हां धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को झमाझम बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी के चलते लोगों को आफत झेलनी पड़ी। आंधी से कई स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए।
मायापुर में एक पेड़ की दो बड़ी शाखाएं दो मकानों पर गिर गई। फायर स्टेशन मायापुर की एक रेस्क्यू यूनिट ने तुरंत मौके पर जाकर पेड़ को काटकर हटाया। आंधी से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि बारिश के एक घंटे बाद लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ा।
आपको बता दें कि पथरी क्षेत्र में भी बारिश से गांव के प्रमुख मार्ग और गलियों में जलभराव हो गया। आंधी में दुकानों के सामने लगे टीनशेड उड़कर इधर-उधर गिर गए। आंधी के चलते करीब 20 मिनट तक सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। साथ ही बिजली भी चली गई।