
Uttarakhand; उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर से सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं। 14 जुलाई को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचेंगे।
यहां सांकेतिक रूप से एक सरकारी कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण को राजधानी न बनाकर जनता का अपमान कर रही है। सरकार ने हजारों वादे किए। लेकिन किसी को पूरा नहीं किया जा रहा है।
आपको बता दे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा की सरकार ने अपने वादों में से एक वादा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का किया था। लेकिन अब ग्रीष्मकाल फिर गुजरने को है। पर सरकार ने इसे राजधानी बनाना तो छोड़िए एक रात सीएम धामी ने यहां बीताना मुनासिब नहीं समझा।