
Uttarakhand: विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा अपने सिर फोड़े जाने से नाराज पूर्व सीएम हरीश रावत ने कड़ा रुख अपनाया है। बकौल रावत, जहां जहां मैं सांसद रहा वहां कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी। जिन कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम मेरा साथ जुड़ा है, उन्होंने भी भाजपा को लोहे के चने चबवा दिए थे।
लेकिन क्या यह स्थिति पूरे प्रदेश में है? मैं पार्टी के फोरम पर इस विषय पर बात करने को तत्पर रहूंगा। वहीं, रावत का परोक्ष निशाना पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैंप पर है।
बताया कि प्रीतम कैंप अक्सर यह राय जाहिर करता रहा है कि विस चुनाव में हार के लिए कहीं न कहीं रावत की कार्यशैली ही जिम्मेदार रही है।