
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में सोमवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम का रुख बदल गया। जिसके चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। जी हां बद्ररीनाथ सहित पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मैदानी इलाकों में बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम की चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में बारिश से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई।
उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश हुई। मसूरी में भी दोपहर बाद बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में भी बारिश से लोगों को राहत मिली।