
Uttarakhand: केदारनाथ और मंदाकिनी घाटी में पिछले करीब डेढ़ महीने से उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टरों के पंख थमने लगे हैं।
जी हां अब उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने वाला है ऐसे में 10 जुलाई के बाद हेली सेवा अस्थाई रूप से बंद हो जाने के बाद श्रद्धालुओं के पास बाबा केदार के दर्शन के लिए केवल पैदल ही यात्रा का विकल्प होगा।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जून तक मानसून आने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए केदार और मंदाकिनी घाटी में केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवाएं दे रही नौ कंपनियों ने भी अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है।
24 जून तक नौ में से छह हेली कंपनियां लौट चुकी थीं। जबकि बरसात रोकने के बाद फिर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।