यहां DM ने दिए सभी स्कूली बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश

Nainital : डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने गूगल मीट से प्रशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को सभी स्कूली बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए।
डीएम ने सीएमओ से कहा कि जिले में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अभी 86 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है। उन्होंने छूटे बच्चों को तुरंत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं उनका भी शत प्रतिशत टीकाकरण करें।
डीएम गर्ब्याल ने मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव वाले स्थानों में निकायों के साथ मिलकर कीटनाशक, फॉगिंग के निर्देश दिए। साथ ही स्कूली बच्चों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि के बारे में बताने और स्कूल में इसे पूर्ण प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।