News Articleउत्तराखंडनैनीतालयोजनायें

यहां 15 दिन में रेलवे की भूमि खाली करने का नोटिस चस्पा

Listen to this article

Nainital : रेलवे विभाग ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से लालकुआं की नगीना कॉलोनी में तीन सौ से अधिक मकान मालिकों को 15 दिन के भीतर रेलवे की भूमि से स्वयं हटने का नोटिस जारी किया है। बृहस्पतिवार को रेल प्रशासन की ओर से घरों पर नोटिस चस्पा किए गए। इस पर महिलाओं की अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुईं और कई महिलाओं ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी।

रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार, जीआरपी पुलिस और सिविल पुलिस के साथ नगीना कॉलोनी पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने सभी कॉलोनीवासियों के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिन के भीतर अपने निर्माण स्वयं हटाने की हिदायत दी है। कहा कि तय समय के बाद यदि अतिक्रमण रेलवे प्रशासन हटाएगा तो उस पर आने वाले खर्चे की वसूली कब्जा करने वालों से की जाएगी।

रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए तत्काल भूमि की जरूरत है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल पटरी से लेकर सेंचुरी पेपर मिल की दीवार तक सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
बता दें कि लालकुआं स्थित नगीना कॉलोनी 40 वर्ष पूर्व से बसी हुई है। इसमें 300 से अधिक परिवार निवास करते हैं और कॉलोनी में दो सरकारी स्कूल, धर्मस्थल समेत बिजली, पानी आदि सरकारी सुविधाएं वर्षों से मुहैया कराई गईं हैं। बृहस्पतिवार को महिलाओं की नोटिस चस्पा करने आए कर्मचारी और अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो