News Articleउत्तराखंडजीवन शैलीनैनीताल

यहां जु-जित्सू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये टीम हुई विजई…

Listen to this article

Naninital : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बालक बालिका जु-जित्सू प्रतियोगिता हुई। खेल विभाग नैनीताल और जिला जु-जित्सू एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आश्चर्य चकित कर दिया।

शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने कहा कि ओलंपिक दिवस हारजीत की चिंता किए बिना खेल की भावना बढ़ाता है। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में खेल का योगदान अहम होता है। ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, जानकी कार्की ने भी विचार रखे। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं प्रशिक्षक विनय कुमार जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय जु जित्सू प्रतियोगिता में नैनीताल जिले से 170 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रोतेला, विशिष्ट अतिथि जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की उपाध्यक्ष तनुजा जोशी, संजीव कुंवर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। निर्णायक सार्थक जोशी, नव्या पांडे, कमल सिंह, जय प्रकाश, आदित्यन सिंह, शुभम रावत, अपूर्व डालाकोटी, प्रियांशु भट्ट रहे। इस अवसर जिला जु जित्सू संघ नैनीताल के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, हिमांशु कुलेठा, अनु कुलेठा, राकेश कुमार, रोहित यादव, विक्रम खनी, गंगा मेहरा, रेनू बोहरा, किरण बनौली, डॉ. हेमा रावत आदि थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो