गृह मंत्री Amit Shah पहुंचे रुद्रप्रयाग..कहा.. भाजपा को समर्थन दे जनता

Rudraprayag: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग पहुंचे। वही सबसे पहले शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और उसके बाद ग्रह मंत्री ने घर-घर जाकर प्रचार किया।
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर अभियान के तहत गृह मंत्री ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की बात कही और साथ ही पांच साल में पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। इतना ही नहीं बल्कि अमित शाह ने इस मौके पर सेना के पूर्व जवानों से भी बातचीत की।
आपको बता दें कि इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा देश के वीर सैनिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। पांच साल पहले वे उत्तराखंड आए थे तब उन्होंने देवभूमि की जनता से कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो उनका वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो काम वे पांच साल में करके दिखाएंगे।