News Articleउत्तराखंडजीवन शैलीपर्यटनहरिद्वार
मां मनसा देवी मंदिर जा रहे है तो पढ़ लें ये खबर..

Haridwar :यदि आप हरिद्वार घूमने आ रहे हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है कि आज सोमवार से तीन दिन के लिए मां मनसा देवी मंदिर पर जाने वाला रोपवे बंद रहेगा। इसके बाद फिर से तीन दिन के लिए मां चंडी देवी मंदिर पर जाने वाले रोपवे बंद रहेगा। यह बंदी अर्द्ध वार्षिक रख रखाव के कारण की जा रही है।
मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पर रोपवे (उड़न खटोला) का संचालन करने वाली उषा ब्रेको लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने बताया कि अर्द्धवार्षिक रख रखाव के चलते 4 से 6 जुलाई तक मां मनसा देवी मंदिर रोपवे बंद रहेगा।
इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक मां चंडी देवी रोपवे बंद रहेगा। इस दौरान रख रखाव और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रखरखाव के कार्य पूरे होने के बाद रोपवे का संचालन पूर्व की तरह शुरू कर दिया जाएगा।