
Dehradun: साइबर अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है। अपराधियों द्वारा आए दिन किसी न किसी व्यक्ति से ठगी भी की जाती है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है। दरअसल एक राजनीतिक दल के नेता को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। मिली जानकारी के मुताबिक नेताजी के व्हाट्सएप पर पहले एक वीडियो कॉल आई। लेकिन अनजान होने के कारण उन्होनें उस कॉल को कट कर दिया। इसके बाद एक बार फिर से ठगों द्वारा उन्हें कॉल किया जाता है। इस बार नेताजी ने कॉल उठाई। तो देखा उसमें एक युवती की अश्लील वीडियो चल रही है। थोड़ा बहुत रेकॉर्ड हुआ तो अगले ही पल एक अन्य नंबर से फोन आया। फ़ोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच से होना बताया और रुपये की मांग करने लगा। इससे पहले उनकी समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं।
आपको बता दे कि ये सेक्सटॉर्शन कोई नया अपराध नहीं है। बल्कि ठग कई बार इससे ठगी कर चुके है। जबकि राज्य में ऐसे मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। वही साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक यह वर्चुअल सेक्स और फिर होने वाली उगाही से मिलकर बना है। इसमें साइबर ठग एक फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। इसे जब स्वीकार किया जाता है तो सामने वाले से अश्लील बातें की जाती हैं। कुछ देर या दिन बाद यह बातें वीडियो कॉल पर भी शुरू हो जाती हैं। वही पुलिस के मुताबिक अब तक 30 फीसदी लोग ही ऐसे है। जो पुलिस के पास इस मामले को लेकर पहुंचते हैं। क्योंकि, ज्यादातर को अपना नाम सार्वजनिक होने का खतरा बना रहता है।