सावधान! अगर आपको करना है राजधानी में सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर

Delhi: अगर आपको देश की राजधानी दिल्ली में अगले 1 सप्ताह तक कोई जरूरी काम है या फिर किसी काम से जाना है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
दरअसल दिल्ली पुलिस ने 27 अगस्त को एक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक दिल्ली में 9 रास्ते ऐसे हैं, जहां लोगों को एक हफ्ते में जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के मुताबिक इन रास्तों पर मेंटेनेंस और रिपेयरिंग कार्य के चलते अगले 7 दिनों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि इन मार्गों पर खासा जाम हो सकता है।
आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने अपनी ट्रेफिक एडवाइजरी में बताया कि अशोक रोड, पटेल चौक से जीपीओ तक के रास्तों को 27 अगस्त से लेकर 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है। सिविक एजेंसी की ओर से मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के चलते इन रास्तों को बंद किया गया है। साथ ही यह भी हिदायत दी है कि जिनके पास वाहन है। वह लोग पहले से ही रूप देख ले और हो सके तो इन रास्तों से ना जाए।
ये रूट है बंद
वहीं, जिन मार्गों पर यातायात प्रभावित होगा, उनमें पटेल चौक, संसद मार्ग, जीपीओ अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, इम्तियाज खान मार्ग, रफी मार्ग, गुरुद्वारा रकबा गंज मार्ग और विंडसर प्लेस शामिल हैं।