
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलाव हुआ है इसके चलते लगातार बारिश का दौर भी जारी है। बारिश के चलते शहर में कोहरा छाया हुआ है तो वहीं देहरादून स्थित राज्य मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी जुलाई तक पार्वती क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
आपको बता दे, बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदर कोट के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ द्वारा लगातार पत्थरों को हटाने का सिलसिला जारी है। लेकिन उन्हें खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कर्मचारी का कहना है की जब पत्थर गिरने रुकेंगे तो हाईवे को खोलने का कम शुरू किया जाएगा।
वहीं, यमुनोत्री धाम के पास बड़कोट क्षेत्र में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। बदरीनाथ हाईवे भी पागल नाला में मलबा और बोल्डर आने से बंद है। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा रुकी हुई है। बदरीनाथ हाईवे के खुलने पर यात्रा शुरु होगी।