
अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां अब अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके बदले आपको ट्रेन में एक बेहतर सुविधा मिलने वाली है। दरअसल, देश में रोजाना लाखों ट्रेन से सफर करते हैं और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे विभाग लाखों करोड़ों रुपए खर्च करता है। इसी कड़ी में अब आपकी ट्रेन लेट होने में आपको फ्री का खाना मुहैया कराया जाएगा।
मिलेगा फ्री खाना
अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही है तो ऐसी स्थिति में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से यात्रियों को खाना और एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया जाता है। यह खाना आईआरसीटीसी की ओर से आपको फ्री में मिलेगा। इंडियन रेलवे नियमों के मुताबिक ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्का भोजन दिया जाता है। ऐसे में आपको इसकी जानकारी हो तो आप अपने इस अधिकार का लाभ उठा सकते हैं।
इन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
आईआरसीटीसी नियमों के मुताबिक, अगर ट्रेन 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है तभी फ्री मिल की सुविधा दी जाती है। आईआरसीटीसी की ओर से लंच या डिनर में चावल, दाल, अचार का पैकेट दिया जाता है या फिर साथ पूरी मिक्स वेज आलू भाजी अचार का पैकेट दिया जाएगा। साथ ही यात्रियों को नाश्ते में चाय या कॉफी या फिर दो बिस्किट दिया जाता है। जबकि शाम के समय चाय या कॉफी और चाय ब्रेड स्लाइस 1 बटर चिपलेट के साथ दिया जाता है। वहीं, यह सुविधा केवल एक्सप्रेसवे ट्रेनों के लिए ही है।