
Dehradun: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। इसका एक नजारा हमें राजधानी देहरादून में देखने को मिला। जहां जव प्रेमनगर थाना के झाझरा चौकी क्षेत्र में निंबस कॉलेज में बदमाशों ने कॉलेज कैंपस में मौजूद कर्मचारी को रस्सी से बांधा और फिर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात तीन बदमाश कॉलेज में घुस गए और कैंप्स में मौजूद कर्मचारी को रस्सी से बांध दिया। वही बदमाशों ने दफ्तर में रखे 5 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
आपको बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस संबंध में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि 3 बदमाशों ने पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया है और कर्मचारी के मुताबिक हाँथो में लोहे की रॉड बदमाश लिए हुए थे। परिसर में लगे CCTV का DVR भी बदमाश ले गए। पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है।