उत्तराखंडकोविड-19

पहाड़ों की नगरी में पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस…सात की मौत

Listen to this article

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर जमकर अपना खौफ दिखा रही है। आए दिन हजार के पार राज्य में केस भी आ रहे है। जिसके चलते लोगों में डर भी बना हुआ है। आपको बता दे कि पिछले 24 घंटों में 1618 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि साल लोगों में अपनी जिंदगी से जंग हारी है। वही अगर एक्टिव केस की बात करे। तो 23849 मामले बाकी है। वही 3306 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे है।

जानें किस जिले में है कितने मामले

आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट 1618 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 505, हरिद्वार में 201, नैनीताल में 90, अल्मोड़ा में 110, बागेश्वर में 32, चमोली में 124, चंपावत में 41, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 48, ऊधमसिंह नगर में 167 और उत्तरकाशी के 39 लोगों कोरोना संक्रमित मिले है।

वही इस दौरान सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक वृद्ध, एक वृद्धा और एक व्यक्ति, यमकेश्वर ब्लॉक क्षेेत्र में छह महिलाओं समेत नौ लोग और एकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में सात महिलाओं समेत 13 लोग और अन्य कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी लोगों का उचित उपचार किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो