
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोग इससे बेहाल हो रहे है। राज्य के अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आम लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी जनपदों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए।
वहीं, स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने बताया कि केंद्र सरकार ने गर्मी से संबंधित बीमारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। देश के केंद्रीय, पश्चिमी तथा उत्तरी भाग में मई तक अत्यधिक तापमान की संभावना बताई गई है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
सचिव स्वास्थ्य ने सभी डीएम और सीएमओ को अपने जिलों में गर्मी तथा हीट स्ट्रोक से संबंधित बीमारी एवं रोगों से बचाव के लिए केंद्र द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार बचाव के उपाय करने तथा लोगों को गर्मी, लू और हीट स्ट्रोक से बचाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।