
Champawat: उत्तराखंड में जैसे जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे जिला प्रशासन सख्त होता जा रहा है। इसी कड़ी में हम कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मतदान की सभी आवश्यक सामग्री तैयार करने के साथ ही मतदान कर्मचारियों की तैनाती कर द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान के लिए रिजर्व सहित कुल 167 टीमें बनाई गयी हैं। इसके लिए कुल 668 मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं। बैठक में उपस्थित डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है।
पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैन्य, पुलिस बल तैनात किया गया है। चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करते हुए निर्वाचन को संपन्न करें।