News Articleअल्मोड़ाउत्तराखंडराजनीति
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: चालक और उसके बेटे को बंधक बना लूटा ट्रक, चार पकड़ में आए तो खुला मामला

Almora : काशीपुर मार्ग से एक सप्ताह पहले लूटे गए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार सीज कर दी है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, दो कारतूस, ट्रक का ताला खोलने वाली सूजानुमा चाबी व 37 हजार की नकदी मिली है। लूट में शामिल तीन आरोपी अभी फरार हैं।
बीते दिन 18 अगस्त को काशीपुर मार्ग मेें पेट्रोल पंप के नजदीक खड़े एक ट्रक को रात करीब तीन बजे कार सवार तीन बदमाशों ने आकर लूट लिया था। ट्रक के अंदर सो रहे चालक व उसके बेटे को बदमाशों ने बंधक बनाकर बाजपुर दोराहे के नजदीक उतार दिया था। बुधवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ट्रक की खोजबीन के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं।