ऋषिकेशसामाजिक

2 साल बाद इस तरह योग नगरी में मनाया गया International Yoga Day 2022

Listen to this article

Rishikesh: कोरोना काल के बाद 2 साल बाद योग नगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही मनोयोग से मनाया जा रहा है। हजारों लोग सुबह 6:30 बजे गंगा किनारे योग करते नजर आए।

जी हां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान ऋषि कुमारों ने शंखनाद कर सीएम का भव्य स्वागत किया वहीं मंगलवार सुबह पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष सोनी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य हजारों लोगों ने योगा किया।

आपको बता दें ऋषिकेश में योग को लेकर लोगों में इस कदर जरूर है कि हर घर मैं एक व्यक्ति योग जरूर करता नजर आएगा यहां 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक अपनी योग क्रियाओं से सभी को अंचभित कर देते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो