
Champawat: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। तेज रफ्तार के चलते आए दिन लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के चंपावत से सामने आया है। यहां टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर आईटीबीपी की बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।
इसके चलते मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही कि आईटीबीपी की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि खाई में लुढ़कते वक्त पेड़ में टकराने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 12 जवानों को बस से बाहर निकाला गया। जवानों को इस घटना में हल्की-फुल्की चोटें भी आई है।
आपको बता दें, घायल जवानों को चल्थी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। जबकि ये बस में सवार सभी 14वीं वाहिनी के जवान के बताया जा रहा है। साथ ही ये बस पिथौरागढ़ के जाजर जा रही थी।