देश-विदेशजीवन शैलीसामाजिक

देश के इन तीन राज्यों में जवाद साइक्लोन की दस्तक, भारी बारिश का अलर्ट

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान

Listen to this article

नई दिल्ली: देश के तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उडीसा में जवाद तूफान ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने इस साइक्लोन जवाद के दो दिन बाद रविवार सुबह उडीसा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में टकराने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए उडीसा के तटवर्तीय इलाकों में मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जवाद तूफान को देखते हुए उडीसा के 14 तटवर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य ने दक्षिणी तट पर 266 रेस्क्यू टीम तैनात करने की योजना बनाई है। इनमें एनडीआरएफ, स्टेट फायर डिपार्टमेंट और ओडिशा की एसडीआरफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) शामिल है। इन जिलों में समुद्र किनारे मछुआरों के मछली पकड़ने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस साइक्लोन के कारण 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। तूफान से निपटने के लिए तीनों राज्यों उडीसा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की 46 टीमें तैनात की जा चुकी हैं। इसके साथ ही 18 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

आपको यह भी बता दें कि साइक्लोन जवाद से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत गुरुवार को रिव्यू मीटिंग की थी। उन्होंने लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया था। बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पीने के पानी जैसी सभी जरूरी सुविधाओं को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो