
Haridwar: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों द्वारा अपने अपने प्रचार की शुरुआत भी हो चुकी है और साथ ही वोटरों को लुभाने का सिलसिला भी लगातार बना हुआ है। इसी कड़ी में छोटे पर्दे के कलाकार और जूनियर देवानंद के नाम से प्रसिद्ध किशोर भानुशाली भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक किशोर भानुशाली यहां की 11 विधानसभा सीटों पर जाकर धामी सरकार के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे। वही ज्वालापुर स्थिति अनुराग पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जूनियर देवानंद ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस दौरान उनके साथ भाजपाईयों ने जमकर सेल्फी खिंचावाई। गौरतलब है कि गुजरात के रहने वाले हरिद्वार के बाद खटीमा जाकर प्रचार करेंगे। वही कलाकार किशोर भानुशाली ने कहा की वे आज देवभूमि में पधारे हैं। इसके लिए वे भाजपा को शुक्रिया अदा करते हैं और वे तनमन से भाजपा के हैं।