News Articleउत्तराखंडनैनीतालपर्यटन

Kainchi Dham Mela : नीब करौरी महराज के दरबार में उमड़ने लगा श्रद्धालुओं का रेला

Listen to this article

Nainital कोविड के कारण दो साल से प्रभावित कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार फिर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कैंची में 15 जून यानी आज धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बाबा के दर्शन और प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।कैंची धाम में मंदिर को रंग बिरंगे बिजली झालरों से सजाया गया है। मंदिर समिति व प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को ब्रीफिंग की कर पुलिस कर्मियों को दायित्व सौंपे गए। ब्रीफिंग के दौरान कैंची को जीरो वाहन जोन बनाया गया।

कैंची धाम मेले की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर के हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंगलवार को मंदिर परिसर में एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र ने पुलिस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को उनके दायित्व सौपे गए।

एसपी क्राइन ने बताया कि कैंची मुख्य गेट तक वाहन नहीं पहुंच पाएंगे। कैंची धाम को जीरो वाहन जोन बनाया गया है। खैरना से आने वाले वाहन पनिराम ढाबे, भवाली से आने वाले वाहन जंगलात बैरियर तक ही आएंगे।सुबह के वक्त हरतपा रोड में एकतरफ वाहनों को पार्क किया जाएगा।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष दो साल बाद मेले का आयोजन हो रहा है। इसलिए भक्तों की संख्या अन्य वर्षो की अपेक्षा अधिक हो सकती है। पुलिस को नीम करौली महाराज की सेवा का अवसर मिला है। इसलिए पुलिस कर्मी नम्रता से भक्तों को बाबा के दर्शन कराए।

एसपी क्राइम ने निर्देश दिए कि पार्किंग, यातायात व भीड़ पर काबू करते रहें। इस दौरान एसपी सिटी हरवंत सिंह, सीओ ट्रैफिक विभाग दीक्षित, सीएफओ जंजीवा कुमार, सीओ प्रमोद साह, बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल डीआर वर्मा, दीलिप कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो