
Dehradun: उत्तराखंड में 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाकर संपन्न हुई। दो साल से कांवड़ मेला नहीं हुआ था। इस बार बड़ी संख्या में कांवड़िए धर्मनगरी पहुंचे।
कांवड़ मेला सेल के प्रभारी बीएल भारती ने बताया, 3.80 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटे। कांवड़ियों की भारी भीड़ से फाेर-लेन हरिद्वार-दिल्ली हाईवे तक जाम हो गया।
पुलिस के अनुसार, अंतिम दिन 40 से 45 लाख शिव भक्त जल भरकर गंतव्य की ओर रवाना हुए। दावा है कि अभी तक करीब 4 करोड़ कांवड़िये जल भरकर रवाना हो चुके हैं। 2017 और 2018 के कांवड़ मेले से भी अधिक भीड़ आई।
आपको बता दें कि 2018 में अभी तक सबसे अधिक 3.76 करोड़ कांवड़िए पहुंचे थे। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि कोरोना काल के कारण दो साल कांवड़ मेला नहीं हो पाया था।