
Uttarakhand: उत्तराखंड में इस बार कांवड़ियों को कांवड़ खरीदने के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ेंगी। जी हां कांवड़ बनाने की सामग्री महंगी होने के कारण इस बार दोगुनी रेट पर यह बेची जाएगी। 250 रुपये वाली कांवड़ 500 रुपये की हो गई है।
वहीं, कांवड़ बनाने में उपयोग होने वाला बांस, कपड़ा, सजावट का सामान, डंडा, टोकरी, छींका आदि सभी सामग्री के दाम पूर्व के मुकाबले इस बार आसमान छू रहे हैं।
आपको बता दें कि महंगी सामग्री के करण कांवड़ को बनाने वाले कारीगर को ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। कांवड़ बनाने की कीमत में इजाफे से इसका असर कांवड़ की बिक्री पर पड़ेगा। यही कारण है कि इस बार हरिद्वार में कांवड़ियों को कांवड़ खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे।